कोटपुतली (बिल्लुराम सैनी ) कोटपूतली के नजदीक चिमनपुरा गांव में एक स्कूल व्याख्याता को गोली मारे जाने के समाचार हैं। जानकारी के अनुसार नारेहड़ा के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय के व्याख्याता नटवर यादव विद्यालय से अपने गांव कायमपुरा जा रहे थे
इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो लड़के ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और फिर उन पर फायरिंग कर दी। गनमीत रही की गोली व्याख्याता की जांघ में लगी। घायल व्याख्याता को कोटपूतली के बी ड़ी एम जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
जहां इलाज किया जा रहा है। व्याख्याता के भाई अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि फायरिंग करने वाले लड़के विद्यालय के ही बताये जा रहे हैं जो पिछले साल व्याख्याता के पास पढ़ते थे,
हालांकि विवाद किस बात को लेकर था वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। कोटपूतली पुलिस के लिये आये दिन होने वाली फायरिंग की घटना खासी सिरदर्द बनी हुई है। क्षेत्र में आए दिन गैर लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की घटनाओं में बढोतरी हो रही है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।