खैरथल (केडीसी) वृक्षारोपण के बुनियादी लाभों में से एक यह है कि पेड़ जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और जानवरों द्वारा छोड़ी गई कार्बनडाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं। हालांकि पेड़ न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि फल, लकड़ी, फाइबर, रबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं। मानव सहित पेड़ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं।
हमें आज संकल्प लेना होगा कि हम पेड़ों की रक्षा करेंगे। ये शब्द थे लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता के जो लियो क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लियो विपुल वलेचा की अध्यक्षता में प्रांतीय कार्यक्रम के अनुसार “साँसों का कर्ज चुकाना है” वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप संबोधित कर रहे थे। अध्यक्ष लियो विपुल वलेचा ने बताया कि लियो क्लब खैरथल मंडी ने सेटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल में 51 छायादार पेड़ लगाये है ।
इस अवसर पर डॉ राजेश लालवानी,डॉ नितिन शर्मा,लियो एडवाइजर लायन सुभाष गोयल,अध्यक्ष लियो विपुल वलेचा,सचिव लियो नरेंद्र गुप्ता,लियो पीयूष डाटा,लियो वनिता भटनागर वलेचा,लियो आदित्य पमनानी,लियो अमन गुप्ता,लियो उमंग गुप्ता,लियो पीयूष डाटा,लियो नितिन खंडेलवाल सहित लियो क्लब खैरथल मंडी के सदस्य उपस्थित रहे ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद