भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में इकाई सचिव सुमित्रा पूर्बिया के नेतृत्व में जयपुर आयुक्तालय के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इकाई उपाध्यक्ष सपना सुथार ने बताया कि महाविद्यालय के मैकेनिक कर्मचारी द्वारा महाविद्यालय की नियमित छात्राओ से बहुत ही अभद्र तरीके से बात की गई उन्हें महाविद्यालय से बाहर निकलने के लिए कहा गया। महानगर छात्रा प्रमुख माया पुरबिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिन के अंदर कर्मचारी पर उचित कार्रवाई नही की गई तो छात्राएं गेट बंद करके धरना प्रर्दशन करेगी। जिसका जिम्मेदार महाविद्यालय प्रशासन होगा। ज्ञापन के दौरान छात्रा संघ महासचिव हेमलता हरिजन , छात्रा संघ उपाध्यक्ष रिया जीनगर, रेणुका सोनी, आशा देवड़ा, कृष्णा वर्मा, सरिता कंवर,सोनू जाट, नेहा राठौर, अनु सुथार, ममता बलाई, दिव्या सालवी, ममता पुरबिया, हेमलता प्रजापत आदि उपस्थित थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।