पावटा ( संजय झांकल) पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवर कस्वा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम लाडाकाबास मे हुई फायरिंग व नाबालिक बच्ची के अपहरण की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया व घटना मे काम ली गई एक जीप को भी बरामद किया गया।
23 जुलाई को ग्राम लाडाकाबास मे हुई मारपीट फायरिंग में नाबालिक बच्ची अपहरण के मामले मे पुलिस ने संज्ञान लेते हुए वृत्ताधिकारी कोटपूतली दिनेश यादव के निर्देश मे कोटपूतली थाना प्रभारी दिलीप सिंह,प्रागपुरा थानाधिकारी शिवशंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व मे टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 घण्टो मे अपहरण की गई नाबालिक बच्ची को बानसुर से बरामद कर लिया गया था,पुलिस ने आरोपियो की तलाश करते हुए कुख्यात अपराधी मोहर सिंह गैंग के तीन अभियुक्त अमर सिंह उर्फ रिंकू मीणा पुत्र भागीरथ मीणा निवासी मीणो की ढाणी बानसुर अलवर, लोकेश पुत्र बनवारी लाल बलाई होलावास बानसुर, चेतराम गुर्जर निवासी कडिया की ढाणी तन इन्द्राडा बानसुर अलवर को गिरफ्तार कर लिया गया।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।