विराटनगर ( संजय झांकल) क्षेत्र के पांचूडाला में श्रीराम गौशाला मे कैलाश चंद गढ़वाल भोजेडा वीर तेजाजी नगर ने श्रीराम गौशाला मे एक मिनी ट्रक चारा पहुंचा कर पुनीत कार्य किया है। एक भामाशाह ने मिनी ट्रक ओम तिरुपति धर्म कांटा पावटा वालों ने अपने सहयोगियों के सहयोग से श्रीराम गौशाला मे दान कर पुनीत कार्य किया है।
इन धर्मावलंबियों को गौशाला परिवार की और से बहुत-बहुत साधुवाद एवं आभार व्यक्त किया गया है।भामाशाह के सहयोग से ही गौशाला जैसे धर्मार्थ संस्था सुचारू रूप से चल पाते हैं,भामाशाह ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को जन सहयोगी संस्थानों से जुड़कर पुनीत कार्य करना चाहिए।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।