पावटा ( संजय झांकल) शनि जयन्ती के अवसर पर शुक्रवार को कस्बा स्थित शनि मन्दिर मे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । मन्दिर पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनि जयन्ती की पूर्व संधा पर मन्दिर परिसर मे भजनो का कार्यक्रम रखा गया । शुक्रवार सवेरे भगवान शनिदेव की विशेष पूजा अर्चना के साथ मन्दिर परिसर मे हवन के साथ प्रसाद वितरण किया गया ।
मन्दिर पुजारी ने बताया कि कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए श्रद्धालुओ को मन्दिर मे दर्शनो के लिए प्रवेश दिया जा रहा है । इस दौरान प्रागपुरा कस्बे के गोपीनाथ मन्दिर से शनि भक्त अपने हाथो मे निशान लेकर डी.जे.की धुन पर नाचते गाते कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए पावटा शनि मन्दिर पहुंचकर शनिदेव का आशीर्वाद लिया। पुजारी ने बताया कि इसबार कोराना के चलते मेले का आयोजन नही किया गया।
अन्य खबरे
कल्याणकारी हनुमान मंदिर पर जन कल्याण सेवा समिति के तत्वधान में नव वर्ष के उपलक्ष में गरीब जरूरतमंद लोगों को किये गर्म वस्त्र वितरित।
प्रेम पीठ भक्ति धाम पर बांके बिहारी मंदिर में पोस्बड़ा कार्यक्रम आयोजित
प्राचीन श्री जगन्नाथ धाम का विशाल मेला एवं भंडारा 28 को।