भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी) 65 वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगता कल नगर परिषद स्थित स्टेडियम में सम्पन्न हुई। जिसमे पुरुष व वेटरन्स सिंगल व डबल्स के मुकाबले खेले गए। जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव कुशल सुराणा ने बताया कि पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में आसिफ खान ने गोपाल माली को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। पुरुष डबल्स वर्ग में आसिफ खान राकेश गोश्वामी की जोड़ी ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 2-1 से गोपाल माली,अमित देराश्री की जोड़ी को हराकर खिताब पर कब्जा किया l
वेटरन्स सिंगल में राकेश गोश्वामी ने सुबोध क़ानूगंगो को 3-1 से हराकर कर खिताब पर कब्जा किया l
वेटरन्स डबल्स में सुबोध कानूनगो गौरव पनगढ़िया की जोड़ी ने सुभाष आचार्य दिनेश आर्य की जोड़ी को 2-0 से हराकर खिताब पे कब्जा किया lप्रतियोगिता समापन समारोह में जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष दीपक मानसिंहका , सुरेन्द्र जैन, ओम ओझा भंवर पारीक मौजूद थे l
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।