एटा (दीपक दिक्षित) जनपद के थाना अवागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव सरकरी में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल गांव वालों की मदद से युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना अवागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव सरकरी निवासी मुन्नालाल पुत्र टुईयां का पुत्र गांव में ही एक दुकान पर कुछ सामान लेने गया था। जिसके बाद पैसों के लेनदेन को लेकर लड़ाई झगड़ा होने लगा और गाली गलौज के बाद मामला इतना बढ़ा कि मौके पर पहुंचे मुन्ना लाल को दबंग दुकानदार ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल मुन्ना लाल को तत्काल गांव वालों की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।