मुम्बई (केडीसी) ऐक्ट्रेस सारा अली खान ने बुधवार को परिवार के साथ बकरीद मनाई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो शेयर किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि इस पिक्चर में सैफ के सबसे छोटे बेटे भी नजर आ रहे हैं लेकिन इसमें जरा ट्विस्ट है। सारा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनके पापा सैफ अली खान,भाई इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सारा की गोद में सैफ का सबसे छोटा बेटा जेह भी दिख रहा है जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।
सामने नहीं आया जेह का चेहरा…. सारा ने एक इमोजी के जरिए जेह के चेहरे को छिपा लिया है। फोटो शेयर करते हुए ऐक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, ‘ईद मुबारक, अल्लाह सभी को शांति, खुशहाली और सकारात्मकता दे। हम सभी के लिए अच्छे दिनों की उम्मीद है। वैसे यह पहला मौका नहीं जब जेह की तस्वीर सामने आई हो। इससे पहले करीना ने भी फैंस के साथ ‘छोटे नवाब’ की तस्वीर शेयर की थी लेकिन तब भी उनका चेहरा नहीं दिखाया था।
अब अक्षय के साथ दिखेंगी सारा…
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कुली नं 1’ में नजर आई थीं। फिल्म को काफी नेगेटिव रिव्यूज मिले थे। अब वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म मेकर आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखेंगी।
अन्य खबरे
भीलवाडा के राजू कसारा ने देश मे लंबी दाढी प्रतियोगिता मे पाया दूसरा स्थान
कुन्द्रा की हॉट शॉट्स का सगारिका ने खोला राज। बिग बॉस की अनेकों मॉडल भी थी सम्पर्क मे।
बडे पर्दे पर फिर नजर आयेगा ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा। मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन मे आयेगी नज