कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने रविवार को राजमार्ग स्थित कांग्रेस कार्यालय पर नियमित जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने आमजन के अभाव-अभियोग सुनते हुए मौके ही जनसमस्याओं का तत्काल निस्तारण भी किया।
राजकीय विधालय में विभिन्न मांगों को पूरा किये जाने की मांग….
वहीं दूसरी ओर निकटवर्ती ग्राम चेची का नांगल स्थित राजकीय शहीद हजारी लाल गुर्जर उच्च प्राथमिक विधालय में विभिन्न माँगों को पूरा किये जाने को लेकर विजय सिंह आर्य के नेतृत्व में ग्रामीणो ने राज्यमंंत्री प्रतिनिधि मधुर यादव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मीणा समेत अशोक भड़ाना, वार्ड पंच संदीप मान, बंटीराम आदि ने पेयजल हेतु समुचित व्यवस्था करवाने, विधार्थियों के लिए शौचालय बनवाने, विधालय की चार दीवारी का निर्माण करवाने व विधालय में अध्ययनरत 100 से अधिक विधार्थियों के लिए कम्प्युटर मय प्रिन्टर उपलब्ध करवाये जाने की मांग की। जिसका उन्होंने उचित समाधान का भरोसा दिया।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।