बहरोड़ (केडीसी) एनसीआर के शातिर अपराधी पपला एवं उनके साथियों को कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को बहरोड़ के एडीजे कोर्ट प्रथम में पेश किया गया।
सरकारी अधिवक्ता जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज बहरोड़ की एडीजे नम्बर एक की अदालत में कुल 29 मुल्जिमों का ट्रायल शुरू हो गया है।
जिसमें आज कुल 24 मुल्जिमों को बहरोड़ कोर्ट में पेश किया गया है। इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। जिन पर आरोप तय किये गये है। इसके अलावा धारा 4 पीडीपीपी एक्ट और 7/27 आर्मस एक्ट में 24 मुल्जिमों के खिलाफ आरोप तय किये हैं।
बाकि 5 मुल्जिमों को 3 अगस्त को पेश किया जायेगा। उसके बाद ही आरोप तय किये जायेंगे। उसके बाद एविडेंस की स्टेज पर पत्रावली पेश की जायेंगी।
सभी आरोपियों के खिलाफ कोमन एक्ट ऑजेक्ट और 120 बी क्रिमिनल कोंप्रेसी मानकर आरोप तय किये हैं। पपला की 23 जुलाई की तारीख है उसके बाद प्रकरण प्राप्त होगा और आरोप तय किये जायेंगे।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।