कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) भाजपा नेता मुकेश गोयल के जन्मदिन पर शुक्रवार को विभिन्न सेवा कार्यो का आयोजन किया गया। इस मौके पर गोयल ने प्रातः चतुर्भुज भगवान के दर्शन व चतुर्भुज गौशाला में गौसेवा तथा ध्यानजी मंदिर में वृक्षारोपण के साथ अपने दिन की शुरूआत की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने गरीबों को फल वितरित किये।
उसके बाद गोयल ने श्री जयसिंह गौशाला, श्री देवनारायण गौशाला, श्री गोपाल गौशाला बनेठी, श्री राधाकृष्ण गौशाला खेड़ा निहालपुरा, श्री बड़ा मंदिर गौशाला एवं श्री देवनारायण गौशाला खड़ब, श्रीकृष्ण गौशाला नारेहड़ा, श्री जगन्नाथ गौशाला पुरूषोत्तमपुरा, श्रीकृष्ण गौशाला ढ़ाढ़ा सुदरपुरा, दांतिल गौशाला, श्रीकृष्ण गौशाला भूरी भड़ाज, श्री टीलाजी गौशाला चक्रतीर्थ टसकोला, भोनावास, पाथरेड़ी व कूजोता स्थित गौशालाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गायों को हरा चारा, सब्जियां, दलिया एवं गुड़ खिलाकर गौसेवा की। क्षेत्र की खुशहाली के लिए मंदिरों में की प्रार्थनाः- भाजपा नेता मुकेश गोयल ने अपने जन्मदिन पर श्री नागाजी मंदिर, बूचाहेड़ा मौहल्ला स्थित श्री रामदेव जी मंदिर, श्री चतुर्भुज मंदिर, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर कोटपूतली, श्री जगन्नाथ मंदिर पुरूषोत्तमपुरा, श्री नाडावाले बालाजी मंदिर ढाढा, श्री बड़ा मंदिर खड़ब व क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मंदिरों में क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना की।
श्री लक्ष्मीनारायण देवस्थान पर भाजपा नगर मण्डल कार्यकर्ताओं ने गोयल के जन्मदिन पर सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता, वृक्षारोपण, गरीबों को फल वितरण, नरेगाकर्मियों को मास्क व मिठाई वितरण समेत विभिन्न सेवा कार्य किये। इस अवसर पर भाजपा प्रदेषाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री अुर्जनराम मेघवाल, प्रदेष प्रवक्ता व चौंमू विधायक रामलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, विधायक निर्मल कुमावत,
भाजपा प्रदेष मंत्री महेन्द्र यादव, जितेन्द्र गोठवाल, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, जिला प्रभारी सतवीर यादव, वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक डॉ. फूलचन्द भिण्डा, पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़, भाजपा नेता इंजी. धर्मपाल गुर्जर खेतड़ी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती सिंह, किसाना मोर्चा जिलाध्यक्ष कैलाष ताखर, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव यादव, भाजयूमो जिलाध्यक्ष भगवान शर्मा, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बीएस बेनीवाल, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष महेन्द्रपाल मीणा सहित अनेक भाजपा नेताओं ने गोयल को शुभकामनाएं प्रेषित की।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।