कोटपूतली (केडीसी) कस्बा स्थित राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विधालय में हिन्दी माध्यम में शिक्षण को सुचारू रखने की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों ने भाजपा नेता मुकेष गोयल व पार्षद प्रमोद गुरूजी के नेतृत्व में एसडीएम सुनीता मीणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजकीय सरदार विद्यालय वर्ष 1932 से ही हिन्दी माध्यम में शिक्षा का बड़ा व अच्छा केन्द्र रहा है। जिसमें कोटपूतली समेत आसपास के क्षेत्र से विधार्थी अध्ययन के लिए आते है। राज्य सरकार द्वारा विगत वर्ष इसे उच्च प्राथमिक तक अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित कर दिया गया है। लेकिन विद्यालय में अध्ययनरत हिन्दी माध्यम के विधार्थियों के लिए उचित व्यवस्था ना कर एवं नवीन प्रवेष ना देकर विधार्थियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में असंतोष व आक्रोश का माहौल है। कस्बे में 1 लाख की आबादी होने के बावजुद सहषिक्षण के लिए हिन्दी माध्यम का कोई भी राजकीय सीनियर सैकण्डरी विधालय नहीं है। राजकीय सरदार विधालय में पहले 3 हजार से ज्यादा विधार्थी अध्ययनरत थे। जिनकी संख्या घटकर मात्र 500 रह गई है। पूर्व में विधार्थी संख्या अधिक होने के कारण विधालय को दो पारियों में चलाया जा रहा था। अतः राजकीय सरदार विधालय को दो पारियों में संचालित कर क्रमशः हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण की व्यवस्था की जायें। ताकि विधार्थियों व उनके परिजनों को राहत मिल सके। साथ ही अग्रेजी माध्यम में भी नये छात्र-छात्राओं को प्रवेष नही दिया जा रहा है। चूंकि अग्रेजी माध्यम का राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय एक मात्र सरकारी विद्यालय है। यहां अग्रेजी माध्यम में पढने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या को ध्यान रखते हुए प्रत्येक कक्षा में आवष्यकतानुसार वर्ग बढाकर प्रवेष की उचित व्यवस्था की जाये। इस दौरान गोपाल मोरीजावाला, सुबेसिंह मोरोड़िया, मनोज भूषण, बजरंगलाल शर्मा, जितेन्द्र सिंह शेखावत, दयाराम कुमावत, विजय आर्य, कुलदीप जोशी, प्रवीण बंसल, अमित सैनी, हेमंत सैनी, रमन सैनी, महेश सैनी, विक्रम सैनी, रविन्द्र बाघोतिया, देवेन्द्र कुमार सैनी, यष चौरसिया, राहुल वाल्मिकी, प्रवीण वाल्मिकी, प्रकाश आदि मौजुद रहें।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।