बिहार (राजा बाबु) आज हिंदू पुत्र संगठन के अध्यक्ष राजीव ब्रह्मर्षि ने मुजफ्फरपुर जिले के सांसद अजय निषाद से मिलकर जनसंख्या नियंत्रण कानून , लव जिहाद के विरुद्ध कठोर कानून बनाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया की बिहार के अंदर आए दिन लव जिहाद और धर्मांतरण का जो घिनौना खेल हो रहा है , हमने उन्हें इन सभी बातों से अवगत कराया । साथ ही जिस तरीके से आए दिन आतंकवादियों के जनसंख्या में वृद्धि हो रही है बिहार में दिन प्रतिदिन आतंकवादियों का उद्भेदन हो रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा की राष्ट्रवादी विचारधारा के धनी सांसद अजय निषाद से मिलकर संगठन और सरकार के समक्ष इन तमाम मुद्दों को मजबूती के साथ रखने का आग्रह किया गया है।
शांत सौम्य और मृदुभाषी सांसद साहब अक्सर राष्ट्रवादी मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से उठाते रहे हैं हम राष्ट्र वादियों को इनसे बहुत उम्मीद है।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।