मुम्बई (केडीसी) इन दिनों ‘कुमकुम भाग्य’ में रिया मेहरा के रोल में नजर आ रहीं पूजा बनर्जी सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाए हुए हैं। इसकी वजह है उनकी हॉट और स्टनिंग तस्वीरें। पूजा बनर्जी अकसर ही इंस्टाग्राम पर अलग-अलग स्टाइल और अदाओं में अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब उनके लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। ‘कसौटी जिंदगी के’ और ‘कुमकुम भाग्य’जैसे टीवी शोज में नजर आईं ऐक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से कुछ तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट पर कहर ढा दिया है। इन दिनों ‘कुमकुम भाग्य’ में रिया मेहरा के रोल में नजर आ रहीं पूजा बनर्जी सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाए हुए हैं। इसकी वजह है उनकी हॉट और स्टनिंग तस्वीरें। पूजा बनर्जी अकसर ही इंस्टाग्राम पर अलग-अलग स्टाइल और अदाओं में अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब उनके लेटेस्ट फोटोशूट
की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
कैप्शन से दिया करारा जवाब…
इन तस्वीरों के साथ पूजा बनर्जी ने एक कैप्शन भी लिखा है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। पूजा बनर्जी ने लिखा है, ‘कुछ लोगों के लिए मैं हमेशा एक बुरी लड़की रहूंगी।’ इस कैप्शन के जरिए पूजा बनर्जी ने उन लोगों का मुंह बंद कर दिया है जो उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करते हैं या बुरा-भला कहते हैं।
साहिल आनंद ने की खिंचाई…
पूजा बनर्जी की इन तस्वीरों पर फैन्स और यूजर्स का कमाल का रिऐक्शन आ रहा है। ऐक्टर और पूजा बनर्जी के को-स्टार साहिल आनंद ने तो उनकी खिंचाई कर दी। साहिल ने पूजा बनर्जी की तस्वीरों पर कॉमेंट किया, ‘पामेला (एंडरसन) की छोटी बहन कमेला।’ साहिल के अलावा किश्वर मर्चेंट और रिहाना पंडित ने भी पूजा के इस हॉट और बोल्ड अवतार की तारीफ की।
अलग अवतार, अलग अंदाज…
अपने इस लेटेस्ट फोटोशूट में पूजा बनर्जी ने अपने लुक्स पर भी ऐक्सपेरिमेंट किया है। उनका अलग अवतार और अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है।
‘रोडीज’ से करियर शुरू…
बता दें कि पूजा बनर्जी ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2011 में ‘रोडीज़’ से बतौर कंटेस्टेंट की थी। इसके बाद उन्होंने ‘एक दूसरे से करते हैं प्यार हम’, ‘चंद्रनंदिनी’, ‘द अडवेंचर्स ऑफ हातिम’, ‘नागार्जुन-एक योद्धा’, ‘दिल ही तो है’, ‘चंद्रकांता’ और ‘विक्रम बेताल की रहस्य गाथा’ जैसे टीवी शोज किए।
नैशनल लेवल की स्विमर रही हैं पूजा..
ऐक्ट्रेस बनने से पहले पूजा बनर्जी नैशनल लेवल स्विमर थीं। उन्होंने कई स्विमिंग टूर्नांमेंट्स में हिस्सा लिया। पूजा बनर्जी महाराष्ट्र को कई नैशनल लेवल के टूर्नांमेंट में रिप्रेजेंट कर चुकी हैं।
अन्य खबरे
भीलवाडा के राजू कसारा ने देश मे लंबी दाढी प्रतियोगिता मे पाया दूसरा स्थान
कुन्द्रा की हॉट शॉट्स का सगारिका ने खोला राज। बिग बॉस की अनेकों मॉडल भी थी सम्पर्क मे।
बडे पर्दे पर फिर नजर आयेगा ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा। मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन मे आयेगी नज