मुम्बई (केडीसी) शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान देश की सबसे मशहूर डिजाइनर्स में से एक हैं। वह अब तक तमाम सिलेब्रिटीज के घरों पर अपना जादू चला चुकी हैं। उन्होंने करण जौहर, रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस जैसे तमाम बड़े स्टार्स के इंटिरियर डिजाइन कर चुकी हैं। अब गौरी के क्लाइंट्स की लिस्ट बढ़ गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस और फॉलोअर्स के साथ अपने अगले प्रॉजेक्ट की झलक शेयर की है। अब वह मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए इंटिरियर डिजाइन कर रही हैं।
स्टूडियो और लाइब्ररी कर रहीं डिजाइन…
गौरी ने बताया कि वह मनीष का स्टूडियो और लाइब्रेरी डिजाइन कर रही हैं। उन्होंने प्लेस के फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘एक फन प्रॉजेक्ट पर दो क्रिएटिव हेड्स।’ इसके साथ उन्होंने काफी हैशटैग्स भी दिए।
मनीष मल्होत्रा का आया कॉमेंट..
गौरी के पोस्ट पर मनीष मल्होत्रा ने कॉमेंट सेक्शन में कई इमोजी बनाए। बता दें, गौरी और उनके पति शाहरुख खान के मनीष काफी अच्छे दोस्त हैं। इससे पहले गौरी ने जून में अपने दूसरे प्रॉजेक्ट की भी झलक फैंस के साथ शेयर की थी।
अन्य खबरे
भीलवाडा के राजू कसारा ने देश मे लंबी दाढी प्रतियोगिता मे पाया दूसरा स्थान
कुन्द्रा की हॉट शॉट्स का सगारिका ने खोला राज। बिग बॉस की अनेकों मॉडल भी थी सम्पर्क मे।
बडे पर्दे पर फिर नजर आयेगा ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा। मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन मे आयेगी नज