कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) स्थानीय एसडीएम सुनीता मीणा व अधिवक्ताओं के मध्य उपजे विवाद को लेकर गतिरोध लगातार बरकरार है। एसडीएम के विरूद्व कोई कार्रवाई ना होने से अधिवक्ताओं में रोष बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि विगत 3 जुलाई को एसडीएम सुनीता मीणा द्वारा अभिभाषक संघ के सचिव राजाराम रावत के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था।
जिसको लेकर एसडीएम के खिलाफ वकीलों में आक्रोश पैदा हो गया। जिसके बाद उनकी कार्यशैली व व्यवहार से खफा वकीलों ने आंदोलन का बिगुल बजाते हुए एसडीएम का तबादला होने तक एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार का निर्णय लेते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया था। साथ ही उनके कार्यकाल में किए गए भ्रष्टाचार की जांच एसीडी से कराने व तबादले की मांग को लेकर राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन भी सौंपा था। अधिवक्ताओं द्वारा एसडीएम सुनीता मीणा का स्थानान्तरण ना होने तक सम्पूर्ण न्यायालयों में राजस्व, रेवन्यू, दीवानी, फौजदारी सहित सभी मामलों में पेन डाउन हड़ताल की घोषणा करते हुए उपखण्ड कार्यालय के रामलीला मंच पर धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
अधिवक्ताओं के पक्ष में स्थानीय समेत पावटा के वकील, टाईपिस्ट व स्टॉम्प बाईंडर भी हड़ताल पर चले गये हैं। अधिवक्ताओं का आरोप है कि जब तक एसडीएम का स्थानान्तरण कर कार्यालय में हुए भ्रष्टाचार की जांच एसीडी से नहीं की जायेगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अधिवक्ताओं में एसडीएम के पक्ष में सरपंचों द्वारा अभिभाषक संघ के निन्दा प्रस्ताव को क्लीन चिट दिये जाने को लेकर भी रोष है। उनका कहना है कि एसडीएम अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी से पेश आती है। यही नहीं अपने मनमाने ढ़ंग से कार्यवाही करती है। सोमवार को अधिवक्ताओं ने अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर से मुख्य चौराहे होते हुए कस्बे के मुख्य बाजारों से आजाद चौक स्थित धरना स्थल तक रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने एसडीएम के विरूद्व जमकर नारेबाजी भी की।
वहीं उपखण्ड कार्यालय परिसर के रामलीला मंच पर दिया जा रहा अभिभाषक संघ का धरना प्रदर्शन सोमवार को भी बदस्तुर जारी रहा। यही नहीं अधिवक्ताओं द्वारा संघर्ष समिति के अध्यक्ष एड. दयाराम गुर्जर व एड. मनीष मुक्कड़ का जन्मदिन भी धरना स्थल पर ही केक काटकर मनाया। संघ के समर्थन में स्थानीय समेत पावटा के वकीलों, स्टॉम्प वाईंडरों व टाईपिस्टों की हड़ताल भी लगातार जारी है। इस दौरान सभी प्रकार के राजस्व, दीवानी व फौजदारी न्यायालयों में न्यायिक कार्य स्थगित रहें। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, संघर्ष समिति अध्यक्ष दयाराम गुर्जर, सचिव राजाराम रावत समेत वरिष्ठ अधिवक्ता रीछपाल चौधरी, अषोक सैनी, सागरमल शर्मा, रामचन्द्र यादव, मुरारी लाल शर्मा, जितेन्द्र रावत, कन्हैया लाल गुर्जर, विमल गोयल, राजेश चौधरी, समर यादव, ओमप्रकाश शर्मा, रविन्द्र यादव, सुभाष यादव, संदीप यादव, रामप्रताप यादव, अनिल शर्मा, राजेन्द्र रहीसा, अशोक रहीसा, महेश रहीसा, प्रवीण मीणा, रणजीत मीणा, अशोक आर्य, अमरसिंह यादव, सुरेन्द्र बबेरवाल, राकेश बड़कोदिया, राजकमल बसीठा, जयराम रावत, गोविन्द रावत, महावीर गुर्जर, हीरालाल रावत, पवन शर्मा, बजरंग लाल शर्मा द्वितीय, उपवन सैनी, नवीन आर्य, घनश्याम स्वामी, सतपाल कसाना, मनोज पायला, निरंजन कुमावत, विक्रम आर्य, विक्रम सिह यादव, अशोक आर्य नोटेरी, सुभाष मीणा, प्रेमप्रकाष शर्मा, चेतराम रावत, सूर्यकान्त मोदी, विकास जांगल, नरेन्द्र सिंह शेखावत, सीपी सैनी, रूपेश सेहरा, रवि चौहान, किशन लाल सैनी, विजय सैनी, गौरव शर्मा, बदलूराम जाट, पुष्कर शर्मा, अशोक बबेरा, ओमप्रकाश गुर्जर, विकास अग्रवाल आदि अधिवक्ता मौजुद रहें।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।