कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) निकटवर्ती ग्राम गोरधनपुरा चौकी में राजनौता रोड़ स्थित मेडीसना अस्पताल में रविवार को युवा कॉग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल के मुख्य आतिथ्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
अस्पताल के निदेशक व शिविर संयोजक डॉ. जितेन्द्र सिंह राजपूत की अगुवाई में लगाये गये शिविर में कुल 51 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। मुख्य अतिथि पटेल ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा वर्ग को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान जैसे आयोजनों में बढ़-चढकऱ भाग लेना चाहिये।
विशेषकर महामारी के समय में जब देश को रक्त की जरूरत है। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान डॉ. धर्मपाल कुमावत, अमरसिंह, दीपक तंवर, चन्द्रजीत योगी, दीपक मेघवाल, प्रकाश यादव, सतवीर कुमावत, कोमल शेखावत, मुनेश, सुन्दर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित