+
+
राजगढ़ ( भागीरथ शर्मा) क्षेत्र के माचाड़ी कस्बे में आज शाम राजगढ़ पुलिस उपाधीक्षक अंजलि अजीत जोरवाल, थाना अधिकारी हरि सिंह घायल, एएसआई बनवारी लाल वर्मा ने पुलिस जाब्ता सहित माचाड़ी कस्बे में माचाड़ी बस स्टैंड से रैणी चौराहा, नंगेश्वर बाबा चौराहा, बस स्टैंड से गांव में बाजार तक फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने की माइक अनाउंसमेंट के द्वारा जानकारी दी । राज्य सरकार के आदेशानुसार 10 मई से 24 मई तक पूर्णतया लोक डाउन रहेने एवं इस दौरान निजी साधनो पर पूर्णतया पाबंदी सहित लोकडाउन को लेकर सरकारी निर्देशों के पाॐन की जानकारी दी। लोक डाउन के दौरान शादी समारोह में टेंट, हलवाई आदि पर पूर्णतया रोक रहेने तथा इमरजेंसी सेवा मेडिकल की दुकानें खुली रहेने सहित बाकी प्रतिष्ठान राज सरकार के आदेशानुसार बंद रहेंने की जानकारी दी। कानून का उल्लंघन करते पाये जाने पर गया सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।