खैरथल (केडीसी) लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-1 में रीजन हनि ओपल के जोन एच 3 के लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी का शपथ ग्रहण समारोह “शक्ति 2021” आज कोविड-19 की गाईड लाइन की पालना करते हुए सुन्दरम् गार्डन खैरथल में आयोजित किया गया। शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि लायंस क्लब प्रांत 3233 ई-1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन सुनील गोयल,शपथग्रहण अधिकारी फर्स्ट वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रोशन सेठी,अतिविशिष्ट अतिथि रीजन हनि ओपल के रीजन चेयरमैन लायन डॉ. रिंकू मेहता व जोन एच 3 के जोन चेयरपर्सन लायन विनय गुप्ता रहें।
कार्यक्रम में लायंस क्लब खैरथल मंडी के संरक्षक लायन बाबूलाल डाटा,संयोजक एमजेएफ लायन विनोद वलेचा भी रहें। शपथग्रहण अधिकारी लायन रोशन सेठी ने लायन अभिषेक गोयल को अध्यक्ष,लायन मनीष गर्ग को सचिव,लायन शिव खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष,लियो विपुल वलेचा को अध्यक्ष,लियो नरेंद्र गुप्ता को सचिव,लियो अमन खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष पद सहित संपूर्ण लायन व लियो कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।
शपथग्रहण अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें पीड़ित मानव की सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहना चाहिए। हमें सेवा गतिविधि तो अनवरत करनी ही है लेकिन विशेष फोकस सदस्यता वृद्धि पर भी देना होगा। इस अवसर पर 12 नए सदस्यों को लायंस क्लब व 10 नए लियो सदस्यों को लियो क्लब जॉइन करवाया गया।
निवर्तमान अध्यक्ष लायन आजाद चौधरी ने सभी लायन सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित कर लायन सदस्यों व पत्रकारों का स्वागत कर प्रेसिडेंट अवार्ड भेंट कर सम्मान किया और विश्वास जताया कि लायन अभिषेक गोयल का कार्यकाल भी स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा। लायन सचिव सुभाष गोयल व लियो सचिव नरेंद्र गुप्ता ने सेवा गतिविधि कि रिपोर्ट से सदन को अवगत कराया। लायन बाबूलाल डाटा ने लायन डॉ. रिंकू मेहता को रीजन चेयरमैन बनाए जाने पर प्रांतपाल को धन्यवाद दिया और विश्वास दिलाया कि सेवा गतिविधि में लायंस क्लब खैरथल मंडी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा।
जोन चेयरपर्सन लायन विनय गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब खैरथल मंडी ने शानदार रक्तदान शिविर आयोजित किया उसके लिए बधाई और मेडिकल शिविरों पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। रीजन चेयरमैन लायन डॉ.रिंकू मेहता ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि पूरे रीजन में लायंस क्लब खैरथल मंडी व पूरे प्रांत में रीजन हनि ओपल का नाम सेवा गतिविधि करने में सबसे ऊपर रहेगा। कार्यक्रम में आए हुए 14 क्लबों के सभी अध्यक्ष व सचिवों से कहा कि आप अपनी सेवा गतिविधियों की रिपोर्टिंग समय पर कर दे ताकि आपकी सेवा गतिविधि प्रांत व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सके। अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल ने कहा कि रीजन चेयरमैन लायन डॉ. रिंकू मेहता के नेतृत्व में मैं सभी वरिष्ठ लायन सदस्यों के मार्गदर्शन से लायन सदस्यों को साथ लेकर सेवा गतिविधियां करूंगा किसकी झलक आप देख ही रहे है कि 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे व सीए डे मनाया वही 4 जुलाई को शानदार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,8 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम किया और आज अतिथियों के कर कमलों से सिलाई मशीनों का वितरण किया है। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन सुनील गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि हमे नेत्र जाँच शिविर आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा मोतियाबिंद के ऑपरेशन करने पर जोर देना होगा। स्थाई सेवा गतिविधि सहित सभी प्रांतीय व अंतर्राष्ट्रीय सेवा गतिविधि को कैलेण्डर के अनुसार करने के लिए प्रेरित किया और कहा की मुझे पूरा विश्वास है कि लायन डॉ. रिंकू मेहता के नेतृत्व में लायन अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में लायंस क्लब खैरथल मंडी और ऊंचाईयों को छुएगा। एमजेएफ लायन विनोद वलेचा ने आए हुए सभी अतिथियों व लायन सदस्यों का धन्यवाद दिया। शपथग्रहण समारोह में रीजन हनि ओपल के सभी पदाधिकारी एवं लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहें।शपथग्रहण समारोह में आए हुए अतिथियों द्वारा 2 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट कर सेवा गतिविधियों की शुरुआत की गई। मंच संचालन लायन डॉ.प्रदीप मलिक द्वारा किया गया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद