कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) निकटवर्ती ग्राम नृसिंहपुरा में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने बताया कि इस मौके पर वीरांगना गायत्री देवी द्वारा विभिन्न किस्मों के अनेक पौधे लगाये गये।
इस दौरान वीरांगना गायत्री देवी समेत ग्रामीणों द्वारा पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई। पौधारोपण में केसर देवी, ललता देवी, राधेश्याम शर्मा, सवाई सिंह, अन्नू, हिमांशू, जया, योगेश, शुभम शर्मा समेत अन्य ग्रामीणों ने सहयोग किया।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।