कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी ) पनियाला थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में विगत 8 वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार ग्राम हरसौरा (बानसूर) निवासी परिवादी रमेश गुर्जर ने दिनांक 30 जून 2013 को मामला दर्ज करवाया था कि अज्ञात चोर रात्रि को तिरूपति होटल के पास से उसकी बोलेरो गाड़ी चुराकर ले गये। जिसको लेकर पुलिस द्वारा लगातार चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इस पर पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर चोरी के आरोपी इरफान (37) पुत्र एजाज जाति मेव मुसलमान निवासी ग्राम सलम्बा, नुंह, मेवात (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी में देशराज व महेन्द्र ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई। जिन्होंने थाना हाजा से रवाना होकर जिला अलवर के टपुकड़ा में अपराधी की तलाश की। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया जा सका। जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा ने पुलिस टीम के सदस्यों को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।