कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) जयभीम रक्त कोष समिति के बैनर तले शनिवार को निकटवर्ती गांव बानसुर के वीरभान खाना कुआं स्थित नाथ संप्रदाय के गरीब नाथ आश्रम में भीम आर्मी उपाध्यक्ष राजेश सुरेला के जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
समिति अध्यक्ष व पार्षद उमेश आर्य ने बताया कि अतिथियों द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर में श्री कृष्णा बल्ड बैंक के डॉ. संजय मोर, संदीप जाट, राजवीर गुर्जर, शशी शर्मा, जयसिंह गुर्जर ने 35 यूनिट रक्त संग्रहित किया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हाडिया, शंकर नाथ, मनोज जुली, सुभाष चंद, अभिषेक मीणा, चंदन टाईगर, आकाश गूगल, नवरत्न खेड़ा, धारासिंह जाट, राकेश मोरोड़िया, राहुल जैफ, मुन्ना, लोकेश, पूरण मीणा, सोनू मीणा, संदीप रांगेरा, मुकेश चंद, टिनू सुरेला, सत्यवीर गोहर, आशीष कुमार, राहुल गोहर आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।