नीमराना (केडीसी) क्षेत्र के बूढवाल निवासी दो परिवारों मे जमीनी विवाद को लेकर झगडा हो गया। झगडे मे दोनों परिवार की ओर से लाठी, फरसी, पत्थरों का जमकर इस्तेमाल हुआ। ये दोनों परिवार बसई पंचायत की सीमा के गांव मंगनी सिंह ढाणी के पास कुएं पर रहते है।
दोनों भाइयों का जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा है। इधर झगडे की सूचना पर नीमराना था प्रभारी अजय शेखावत क्यूआरटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ।
बताया जा रहा है झगडा विक्रम व मनफूल यादव के परिवारों के बीच हुआ था। दोनों परिवारों मे संतोष उसके पति महेंद्र सिंह सहित आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटे आई है।
जिनको गंभीर अवस्था मे पुलिस द्वारा अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।