बहरोड़ (केडीसी) शाखा बहरोड़ द्वारा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर परिषद द्वारा 5 क्विंटल दलिया व हरी चरी गौ माता के निमित्त तैयार करवा कर परिषद के सदस्यों द्वारा गौ माता को अपने हाथों से खिलाया तथा इसी अवसर परिषद द्वारा डॉक्टर सूरज प्रकाश साइकिल क्लब का निर्माण कर उसके पोस्टर का भी विमोचन किया गया। रिवाला धाम के महंत श्री गोविंद आचार्य जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया तथा रिवाला धाम के महंत के द्वारा भारत विकास परिषद के इस अनूठे प्रयास की सराहना की एवं परिषद द्वारा समय पर जो कार्य किए जा रहे हैं उनकी भी सराहना की।
इस अवसर पर “संकल्प 11 हजार वृक्ष ” की श्रेणी में गौशाला में 5 पौधे लगाए एवं आगामी समय में गौशाला पर 101 पौधे भी लगाने का कार्य परिषद द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष दीनदयाल खंडेलवाल, सचिव विपिन शर्मा, वित्त सचिव संजय मीणा, पूर्व प्रांतीय वित्त सचिव विरेंद्र प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष अनिल सेन, सेठ देवेंद्र यादव, कमलेश सोनी, दीवान सिंह, प्रेम सेन, उपाध्यक्ष विजय शर्मा, संगठन मंत्री राजेश मेहता, नरेंद्र यादव , रमेश यादव, मनोज गुप्ता, राम नरेश पटेल, कालूराम सोनी, वीरेंद्र प्रजापत, राकेश मुच्छल, रिंकू सोनी, जितेंद्र छिपा, मुकेश यादव, रामकिशन शर्मा,कार्यक्रम संयोजक राजकुमार जिंदल उपस्थित रहे तथा मंच संचालन ओम यादव द्वारा किया गया ।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।