कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) निकटवर्ती ग्राम नारेहड़ा में गुरूवार देर रात्रि करीब 11 बजे ग्रामीणों ने मोटरसाईकिल चोरी करते एक युवक को रंगे हाथों पकड़ कर पिटाई कर दी। इस दौरान अत्यधिक चोट लग जाने से चोरी के आरोपी युवक की शुक्रवार तडक़े सरूण्ड थाने की पुलिस हिरासत मेंं मृत्यु भी हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि निकटवर्ती ग्राम नारेहड़ा में परिवादी दौलतराम पुत्र श्याम लाल सैनी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उसकी मोटरसाईकिल को चुराते हुए एक चोर को पकड़ लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाकर देखा तो ग्रामीणों ने पकड़े गये चोर को पेड़ से बांधकर मारपीट भी की थी। जिस पर पुलिस ने चोरी के मुल्जिम बंशीधर (38) पुत्र बलदेव गुर्जर निवासी ढ़ाणी हजारियावाली तन झाड़ली थाना थोई (सीकर) को हिरासत में लेकर उसे नारेहड़ा सीएचसी में ले जाकर जांच करवाई जहां स्वास्थ्य ठीक होने पर सरूण्ड थाने पर लाकर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार सुबह करीब 6.15 बजे थाने के संतरी ने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया कि मुल्जिम को बेहोशी आ रही है जिसे थाने की गाड़ी से तत्काल कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा पेड़ से बांधकर मारपीट करने से आरोपी चोर की मृत्यु हुई है। इस सम्बंध में मृतक के पिता बलदेव ने भी सरूण्ड थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट निलेश सिंह द्वारा की जा रही है। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। विभिन्न थानों में 10 मामले दर्ज….पुलिस के अनुसार आरोपी चोर बंशीधर के विरूद्व प्रदेश भर के विभिन्न थानों में चोरी व अन्य गंभीर अपराधों के 10 मामले दर्ज है। इनमें जोधपुर के भोजासर, अलवर के नीमराणा, फलौदी, रिंगस, चौंमु, नीमकाथाना, भीलवाड़ा, श्रीमाधोपुर, बीकानेर व थोई थाने में चोरी, एनडीपीएस एक्ट, धोखाधड़ी व आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज है। जिनमें अधिकांश में पुलिस द्वारा चार्जशीट भी दी जा चुकी है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।