मुण्डावर (कुलदीप सैनी ) पैट्रोल, डीजल व घरेलू गैस की बढती दरों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देश में साप्ताहिक पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में पीसीसी सचिव एवं कांग्रेस नेता ललित यादव के नेतृत्व में कांग्रेस, युवा कांग्रेस एवं आमजन ने चौधरी पट्रोल पंप मुण्डावर पर धरना प्रदर्शन कर प्रपत्र पर आमजन से हस्ताक्षर करवाए।
ललित यादव ने बताया कि आज ये धरना प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान देश मे दिनों दिन बढ़ती जा रही महंगाई जिसमें पट्रोल, डीजल आम आदमी की कमर तोड़ने का काम कर रहे हैं।
केन्द्र में बैठी मोदी सरकार देश में बढ़ रही मंहगाई को कम करे और आमजन को राहत पहुंचाने का काम करें। और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें सड़कों पर उतरना पड़ा तो कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता देश की जनता के साथ है। मंहगाई के खिलाफ मिलकर मजबूती से लड़ाई लड़ेंगे।
इस मौके पर सरपंच संघ अध्यक्ष रामपाल यादव, पीपली सरपंच उमेश यादव,पूर्व सरपंच भूपसिंह चौहान बड़ली, गुर्जर समाज अध्यक्ष तेजराम मौखरी,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव महेश गुर्जर, युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष अशोक पटेल, धर्मचंद चौधरी विकलांग प्रकोष्ठ, मुण्डावर विकास मंच के सुरेश यादव, एडवोकेट हंसराज यादव, जगदीश सुबेदार मनेठी,रामसिंह कंमाडो, युथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भीमराज यादव,रामकुवार सुबेदार,शमसेर भीखावास, भूपसिंह पंच, सैक्टर प्रवक्ता ओमप्रकाश यादव, कैप्टेन प्रकाश चौपड़ा,राजेन्द्र तक्षक उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, सतीश गुरुजी, दयाराम पंच गढ़ी,लक्ष्मीनारायण चांदपुर,बाबुलाल चांदपुर, नरेश भगतजी, शीशराम सिरोड़,अंगद जाटव, माडुराम बेहरोज,टोनी चौहान, सुनिल चौधरी, दलीप जांगीड़,मनोज मीणा,ओमानंन्द यादव,करण, मोनू, धर्मवीर धोंकलनगर, राजेश खोला,राकेश गुर्जर,राजू भाटी, मनोज पहलवान, लोकेश बल्लूवास, विकास शर्मा, विनोद शर्मा, राजू, दीपक प्रजापत, रूपेश सुठवाल,चरण, कालुराम उलाहेड़ी, सुरेश रायपुरीया, प्रदीप यादव, दलीप आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।