चंपारण (राजा बाबु) बिहार के बेतिया में बारिश और बाढ़ से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बीते रविवार को लौरिया प्रखंड क्षेत्र के सिसवनिया पंचायत के ढणवा गांव के समीप नाव से बाजार जा रहे यात्रियों से भरी नाव अचानक देखते ही देखते नजरों के सामने पानी में समा गई। नाव जैसे ही पलटी वहां मौजूद लोगों ने पानी में कूदकर नाव पर सवार सभी यात्री सुरक्षित निकालने ने जुट गई और सभी को समय रहते पानी से निकाल लिया।
जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। यह हादसा लौरिया प्रखंड में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण सिसवनिया पंचायत के ढणवा गांव के लोग नाव पर सवार लौरिया बाजार सामान खरीदने आना जाना पड़ता है। आय दिन की तरह जैसे ही ढणवा गांव के पास यात्रियों से नाव पहुंची वैसे ही शेख टोली नहर के पास नाव भरी पानी में पलट गई ।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।