कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) कस्बे के हाईवे स्थित पूलिया के उपर बीडीएम अस्पताल के सामने मंगलवार अल सुबह ज्वलनषील पदार्थ से भरा एक कैन्टर सर्विस लाईन पर पलट गया।पुलिस प्रशासन के सहयोग से ज्वलनशील पदार्थ को दुसरे कैन्टर में शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक तेज धमाके के साथ कन्टेनर एवं कैमिकल मे आग लग गई व आग चारों ओर फैल गई। जिससे एकदम से अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
अस्पताल के पास बनी दवाईयों की दुकानों के शटर डालकर दुकानदार दुर चले गये और वहां खड़े रिक्सा चालक , सब्जियों की रेहड़ी सहित दो क्रेन व दो कैन्टर पुरी तरह जल कर राख हो गये तथा कैन्टर चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे मे आधा दर्जन लोग झुलस गये। जिनमें से दो को जयपुर रैफर कर दिया गया। इस दौरान लगभग चार घण्टे जयपुर-दिल्ली हाईवे जाम रहा। कस्बे में अचानक धुएं के गुब्बार को उठते देख लोग घटना स्थल की तरफ भागने लगे जिससे काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गये तथा आसपास के घरो पर चढ़कर लोग घटना का विडियो बनाते रहे।
इस घटना को लेकर जिला स्तरीय राजकीय बीडीएम अस्पताल में भी एक बार अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। एएसपी रामकुमार कस्वां ने बताया कि सुबह जयपुर की तरफ से आ रहा एक ज्वलनशील पदार्थ से भरा कैन्टर अनियंत्रित होकर पूल से बीडीएम अस्पताल के सामने सर्विस लाईन पर पलट गया जिससे उसमें भरे ड्रम व केमिकल दुर तक फैल गये। कुछ देर बाद दुसरे कैन्टर में ड्रमो को शिफ्ट किया जा रहा था व दो क्रेनों की सहायता से कैन्टर को उठवाकर सर्विस लाईन को चालु करवाने के पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान अचानक तेज धमाका हुआ और चारो ओर आग ही आग फैल गई और धुंआ का गुब्बार उठा। वहां से गुजर रहे व आसपास में खडे कुछ लोग झुलस गये। जिन्हें बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया तथा इस अग्नि काण्ड में दोनों कैन्टर व दो क्रेन जल गई। उन्होंने बताया कि हादसा बहुत ही बड़ा था लेकिन ईश्वर की कृपा से सभी के सहयोग से काफी बचाव हो गया। घटना की सुचना पर एडीएम जगदीश आर्य, एएसपी रामकुमार कस्वां, एसडीएम सुनीता मीणा, थाना प्रभारी दिलीप सिंह शेखावत, नगरपालिका ईओ फतेहसिंह मीणा दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गये।ये हादसे के हुए शिकार.. अग्नि काण्ड मे टींकु (18) पुत्र धोलाराम गुर्जर निवासी पूरण नगर, सचिन (17) पुत्र सैमाल गुर्जर निवासी बाला का नांगल व श्यामसुन्दर (50) पुत्र रामजीलाल शर्मा निवासी वार्ड नम्बर 17 कोटपूतली आदि झुलुस गये। जिन्हें बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां से टींकु व श्याम सुन्दर को जयपुर रैफर कर दिया तथा घायल कैन्टर चालक ताहिर खान पुत्र दुरशी खान निवासी जयसिंहपुरा सदर नुंह मेवात घायल हो गया था जिसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।