कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) हाईवे पर एकाएक गाय के आ जाने से बाईक सवार की मौत हो गी वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार बड़नगर से सौतानाला कम्पनी में डयुटी पर बाईक से जा रहे थे दो बाईक सवार हाईवे पर कांति होटल के सामने अचानक एक गाय के आ जाने से दुर्घटना ग्रस्त हो गये थे । जिससे चालक राजकुमार पुत्र रतनलाल शर्मा निवासी अलवर व प्रदीप सिंह पुत्र रामौतार सिंह निवासी बड़नगर घायल हो गये। जिन्हे बीडीएम अस्पताल लेकर आये। जहां चालक राजकुमार शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौप दिया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।