कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) पनियाला थाना पुलिस ने एक करोड़ रूपये की धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी इन्द्राज सिंह ने बताया कि राधेश्याम शर्मा निवासी सांगटेडा ने आरोपी सुखदेव शर्मा निवासी आगरा सहित अन्य के खिलाफ प्रार्थी की कम्पनी के हिस्से के करीब 43 लाख रूपये की मशीन व करीब 60 लाख रूपये नगद हजम करने व फर्जी दस्तावेज तैयार कर कूट साजिश रचने को लेकर मामला दर्ज करवाया था। दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देष पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें एएसआई रामजश, हैड कांस्टेबल शंकरलाल सिंधु, महेश, प्रसादीलाल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी भगवत शर्मा पुत्र सुखदेव शर्मा निवासी थाना सिंकदरा जिला आगरा को गिरफ्तार कर लिया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।