खैरथल (केडीसी) लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-1 में रीजन हनि ओपल के जोन एच 3 के लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी का शपथ ग्रहण समारोह “शक्ति 2021” 10 जुलाई शनिवार को कोविड-19 की गाईड लाइन की पालना करते हुए सुन्दरम् गार्डन खैरथल में आयोजित किया जाएगा ।शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि लायंस क्लब प्रांत 3233 ई-1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन सुनील गोयल,शपथ ग्रहण अधिकारी फर्स्ट वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रोशन सेठी,अतिविशिष्ट अतिथि रीजन हनि ओपल के रीजन चेयरमैन लायन डॉ. रिंकू मेहता व जोन एच 3 के जोन चेयरपर्सन लायन विनय गुप्ता रहेंगे।
कार्यक्रम में लायंस क्लब खैरथल मंडी के संरक्षक लायन बाबूलाल डाटा,संयोजक एमजेएफ लायन विनोद वलेचा रहेंगे।लायन अभिषेक गोयल को अध्यक्ष,लायन मनीष गर्ग को सचिव,लायन शिव खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष,लियो विपुल वलेचा को अध्यक्ष,लियो नरेंद्र गुप्ता को सचिव,लियो अमन खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष पद सहित संपूर्ण लायन व लियो कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जाएगी। शपथग्रहण समारोह में रीजन हनि ओपल के सभी पदाधिकारी एवं लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर नए लायन लियो सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।कार्यक्रम में चिन्हित विधवाओं को सिलाई मशीन भेंट की जाएगी।मंच संचालन लायन डॉ. प्रदीप मलिक द्वारा किया जाएगा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद