कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) कस्बे के सराय मौहल्ला स्थित जलदाय विभाग की उच्च जलाशय पानी की टंकी पर पारिवारिक मामले को लेकर मानसिक तनाव के चलते एक वृद्व महिला चढ़ गई। जो उपर से कुदने की फिराक मे थी, लेकिन सुचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने समझाईश व बड़ी मनोवल के बाद नीचे उतारा। जहां काफी लोग एकत्रित हो गये। पुलिस थाना प्रभारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि प्रातः 11 बजे सूचना मिली कि पानी की टंकी पर एक वृद्व महिला चढ़ गई। इस पर तत्काल मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे।
पुलिसकर्मियों ने पानी की टंकी पर चढ़कर महिला को काफी समझाईश के बाद नीचे उतारा। थाना प्रभारी के अनुसार महिला विमला देवी (60) पत्नी भगवान सहाय सैनी मौहल्ला बडाबास ने बताया कि उसके दो लड़के है जिसमें छोटे लड़के की शादी 6-7 वर्ष पूर्व गंगानगर हुई थी। जिसकी पत्नी ने दहेज का मामला दर्ज करा रखा है जो काफी समय से पीहर मे रह रही है। लड़का स्कूल में टीचर है जिसकी आधी तनख्वाह भरण-पोषण के लिए जा रही है। उन्होंने बताया कि पारिवारिक मामले को लेकर महिला मानसिक तनाव में थी। इसके चलते पानी की टंकी पर चढ़ गई। समय पर सुचना मिल जाने पर तत्काल पुलिस ने महिला को सकुशल नीचे उतारा। इस दौरान बडी संख्या मे कस्बेवासी मौके पर एकत्रित हो गये।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।