भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी ) राजस्थान ड्रॉप रोबॉल के प्रदेश अध्यक्ष आशु सिंह सुरपुरा के प्रथम बार भीलवाड़ा आगमन पर सुखाड़िया सर्किल पर भव्य स्वागत किया गया और वहां से काफिले के रूप में सर्किट हाउस लाया गया। वहां पर राजस्थान ड्रॉप रो बोल के पदाधिकारियों ने साफा पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। हिंदू जागरण मंच भीलवाड़ा के सहविभाग संयोजक दिपेन्द्र सिंह खारिया के नेतृत्व में जिला टोली ने दुपट्टे ओढ़ाकर स्वागत किया। लाडो सेवा फाउंडेशन की सभी लाड़ो ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
ड्रॉप रोबॉल के सलाहकार टीम के अध्यक्ष समाजसेवी अनिल छाजेड़ ने परिजात का वृक्ष सर्किट हाउस में लगवा कर 10,000 पौधे वितरण करने और उन्हें के संरक्षण करने का संकल्प बच्चों को दिलाया, पूर्व जिला प्रमुख भीलवाड़ा एवं राजस्थान ड्रॉप रोबॉल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह हाडा ने अपने पूर्व के कार्यकाल में राजस्थान टीम ने जो उपलब्धियां अर्जित की उनके बारे में बताते हुए कहा कि भविष्य में आशु सिंह सुरपुरा के नेतृत्व में राजस्थान की टीम और अधिक उपलब्धि अर्जित करेगी ऐसा में विश्वास करता हूं, राजस्थान ड्रॉप रोबॉल के उपाध्यक्ष एडवोकेट उम्मेद सिंह राठौड़ ने सभी को खेल गतिविधियों की जानकारी दी और भविष्य में होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता राजस्थान में आयोजित करने की पेशकश की। कार्यक्रम का संचालन चतर सिंह मोटर्रास ने किया। लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने आशु सिंह सुरपुरा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आशू सिंह राजस्थान के सोनू सूद है, आशु सिंह के दर पर आने वाला कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नही जाता ,कोविड महामारी से पीड़ित हर व्यक्ति की आपने भरपूर सहायता की है,आपने स्वयं अपने निजी खर्चो से जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आर्थिक आधार पर एवं वृद्धावस्था पेंशन सर्व समाज के लिए लागू है की हुई है।
आपके द्वारा आप अपने नाम के अनुरूप किसी की भी आंख में आंसू नहीं देख सकते और हर जरूरतमंद की हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, आपने कोविड-19 में अनाथ हुऐ बच्चों को गोद लेकर उनके लालन-पालन शिक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी ले रखी है, ऐसे भव्य व्यक्तित्व के धनी समाजसेवी युवा नेतृत्व करने वाली ड्रॉप रोबॉल परिवार से जुड़े हैं तो निश्चित ही बच्चों को इसका लाभ मिलेगा अंत में सभी पधारे हुए पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह किया कि जल्द ही आपके नेतृत्व में राजस्थान ड्रॉप रोबॉल को राज्य खेल विभाग से मान्यता प्राप्त हो ताकि बच्चों आने जाने में जो व्यय करना पड़ता है, वह अतिरिक्त प्रभार बच्चों पर ना पड़े और बच्चों का ध्यान केवल और केवल खेल पर हो और वह अपने राज्य और भारत देश के लिए गौरव अर्जित कर सकें ।
संत जोगेश्वर दास, समाजसेवी प्रदीप चौधरी, नरेंद्र सिंह मोटरास, सुरेंद्र सिंह मोटरास, दिपेन्द्र सिंह खारिया, मौसम व्यास, श्यामप्रताप सिंह, अंकित सिंह पालावत, कुलदीप सिंह नरूका, जितेन्द्र सिंह आसीन्द, भूपेन्द्र सिंह जामोली , विक्रम सिंह कीड़ीमाल, चन्द्रभान सिंह झालरा, शुभम शर्मा , अनिरुद्ध सिंह मानपुरा, किशन मालावत, केशव राठौड़, आदर्श पाराशर, रामदेव मालावत,सूर्य भान सिंह राठौड़,करिश्मा शर्मा, निधि शर्मा , रचना धोबी,गंगा सुवालका, कल्पना राव, सोनम शेखावत, किरण चौहान, नम्रता कंवर, मनीषा लोहार, खुशनुमा बानू ,साक्षी राजपूत, हिना ,भावना, प्रिया, सहित अनेक बालक बालिका उपस्थित थे।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।