कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) सैनी सभा संस्था भवन नंबर 2 में महात्मा फुले ब्रिगेड के तत्वाधान में नवनिर्वाचित अतिथियों का स्वागत किया गया।
जिसमें नवनिर्वाचित अतिथि राज्य सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद बूल्लाराम सैनी, नवनिर्वाचित सदस्य खाद्य एवं नागरिक विभाग में सुशीला देवी सैनी (पूर्व नगरपालिका चैयरमेन), दिल्ली मेट्रो में चयनित हुए अशोक सैनी s/o गरीबाराम सैनी निवासी बिलाली आदि अतिथियों का माला पहना कर एवं महात्मा फुले प्रतिक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुवांर सैनी जिला अध्यक्ष महात्मा फुले ब्रिगेड अलवर ने की। जिनका स्वागत जिला संगठन मंत्री महात्मा फुले ब्रिगेड बिल्लू राम सैनी, महामंत्री रणजीत सैनी, नगर अध्यक्ष अजय कुमार, अमन सैनी मिडिया प्रभारी, विजय सैनी रसनाली, सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष बबलू सैनी, सैनी सभा उपाध्यक्ष रोहतास जी सैनी,
सचिव एड. योगेश कुमार सैनी, एड. गोविंद सैनी, रामस्वरूप सैनी दिलावर सैनी, कालूराम सैनी, सीताराम सैनी, राधेश्याम सैनी अमीचंद सैनी मुकेश सैनी अभिषेक सैनी प्रकाश तौंदवाल ओमप्रकाश सैनी इत्यादि सैनी समाज के बंधुओं ने किया।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।