कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) सरूण्ड थाना पुलिस ने करीब ढ़ाई वर्ष पूर्व ग्राम सरूण्ड में शराब ठेके पर हुई डकैती की वारदात में शामिल पांचवें अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के पांचवें अभियुक्त लोकेश उर्फ लक्की (26) पुत्र पूरणमल मीणा निवासी ग्राम नयाबास थाना कोतवाली, नीमकाथाना (सीकर) को बापर्दा गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि थाना पुलिस ने विगत 1 जुलाई को वारदात का पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल दो हार्डकोर अपराधियों समेत चार जनों को बापर्दा गिरफ्तार किये जाने में सफलता हांसिल की थी।
क्या था मामला ….
पुलिस के अनुसार 14 नवम्बर 2018 को पीडित परिवादी बद्रीप्रसाद पुत्र बन्नाराम यादव निवासी नीमकाथाना हाल सैल्समैन शराब ठेका सरूण्ड ने दर्ज करवाया था कि उनका ठेका नीमकाथाना रोड़ पर सीमेंट फैक्ट्री के सामने लौहे के कन्टेनर में स्थित है। दिनांक 12 नवम्बर 2018 की रात्रि को 8 बजे ठेके को ताला लगाकर परिवादी व अन्य सैल्समैन महेश कुमावत बगल में झोपड़ी में सोने चले गये। रात्रि करीब ढ़ाई-पौने तीन बजे 5-6 बदमाशों ने दोनों को दबोचते हुए मारपीट कर हाथ-पैर बांध दिये व ठेके में रखी विभिन्न ब्राण्डों की करीब 115 अंग्रेजी शराब की पेटियां व 100 पेटी देशी शराब लूटकर ले गये। इस पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटनाक्रम में जयपुर रेंज आई.जी. हवासिंह घुमरिया, एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मुल्जिमों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे। इस पर पुलिस ने एएसपी रामकुमार कस्वां के निर्देशन व डीएसपी दिनेश यादव के सुपरविजन एवं सरूण्ड थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर निरन्तर जांच करते हुए मामले का खुलासा करते हुए हार्डकोर अपराधी विकास पुत्र पप्पु मीणा निवासी ग्राम बाडयानाला, गुढ़ागौडजी (झुन्झुनु) व अमरसिंह उर्फ फणिया मीणा निवासी बाढ़ की ढ़ाणी तन दलेलपुर, खेतड़ी (झुन्झुनु) व कमलेश उर्फ राजू छग पुत्र दुर्गा प्रसाद मीणा एवं प्रकाश उर्फ गोली पुत्र रघुवीर मीणा दोनों निवासी ग्राम नयाबास, कोतवाली (नीमकाथाना) सीकर को बापर्दा गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया था। घटनाक्रम में गिरफ्तार किये गये अमरसिंह उर्फ फणिया मीणा व विकास उर्फ विक्की मीणा हार्डकोर अपराधी है। इनमें अमरसिंह के विरूद्व जयपुर, जयपुर ग्रामीण, पाली, उदयपुरवाटी, चुरू, अलवर, सूरजगढ़, सीकर, झुन्झुनु, मण्डावा, बिसायु एवं हरियाणा के नांगल चौधरी के विभिन्न थानों में गंभीर अपराध के 29 मामले दर्ज है। वहीं विकास उर्फ विक्की मीणा के विरूद्व भी राजस्थान के कई जिलों के विभिन्न थानों में गंभीर अपराध के 28 मामले दर्ज है। जिनमें अधिकांश में पुलिस द्वारा चालान दिया जा चुका है। वहीं अन्य आरोपी प्रकाश उर्फ गोली मीणा के विरूद्व 5 एवं कमलेश उर्फ राजू मीणा के विरूद्व भी तीन मामले गंभीर अपराधों के विभिन्न मामलों में दर्ज है। इसी प्रकार पांचवें अभियुक्त लोकेश उर्फ लक्की के विरूद्व भी गंभीर अपराध के विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार मुल्जिम बेहद शातिर व खतरनाक अपराधी है। जिनके विरूद्व विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी, डकैती, हत्या का प्रयास, हत्या व लूट के कई गंभीर प्रकरण दर्ज है। अपराधी लूट की वारदात से पूर्व शराब ठेकों की रैकी करने के बाद रात्रि के समय में सैल्समैनों के साथ हाथ-पैर बांधकर मारपीट व गंभीर वारदातों को अंजाम देते है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।