भीलवाड़ा (केडीसी) शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के मानसरोवर झील के पास से एक व्यक्ति से एक अवैध पिस्टल व 4 जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया। जानकारी के मुखबीर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति मानसरोवर झील के पास जा रहा है जिसके पास अवैध हथियार पिस्टल हो सकती है जिस पर मानसरोवर झील के पास से संदिग्ध व्यक्ति को रोककर नाम पता पूछा तो अपना नाम दिलीप सिंह पिता कालीका सिंह राजपूत निवासी पुरानी इलाहाबाद बैंक के सामने कालपी थाना कालपी जिला जालीन उतरप्रदेश हाल 9 बी 36 न्यू पटेलनगर थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो कब्जे से एक अवैध पिस्टल एवं चार जिंदा कारतूस पाया गया गया, जिससे उक्त अवैध हथियार अपने कब्जे में रखने का लाइसेंस मांगा तो नहीं होना बताया जिसका उक्त कृत्य जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति दिलीप सिंह से अवैध पिस्टल व कारतूस कहां से व किसलिये खरीदकर लाने के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम में शामिल थे….
भजन लाल थानाधिकारी थाना प्रतापनगर, नारायण सिंह एएसआई, कॉन्स्टेबल धीरज, रतन लाल, मनोहर आदि शामिल थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।