खैरथल (केडीसी ) लायंस क्लब खैरथल मंडी के सचिव लायन मनीष गर्ग ने बताया कि लायंस/लियो क्लब खैरथल मंडी द्वारा डाक्टर्स डे व सीए डे के अवसर पर सेटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल मे धरती के भगवान (डाक्टरों) व सीए का सम्मान लायंस क्लब प्रांत 3233 ई-1 के रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता के मुख्य आतिथ्य में व लायंस क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया।
अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल ने बताया कि सीए ललित गुप्ता,सीए नवीन मित्तल,सेटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल के प्रभारी डॉ नितिन शर्मा,डॉ राजेश लालवानी,डॉ श्रीराम शर्मा,डॉ पंकज गोयल,डॉ मोनिका नेहरा सहित सभी डाक्टरों का सम्मान किया गया।
डॉ. रिंकू मेहता ने बताया कि धरती के भगवानों का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है कोविड-19 जैसी महामारी में देश को बचाने में यदि सबसे ज्यादा किसी का योगदान है तो वो डाक्टर ही है।
सीए देश की अर्थव्यवस्था को सम्भालने में अहम भूमिका अदा करते है।
इस अवसर पर लियो अध्यक्ष विपुल वलेचा,सचिव लायन मनीष गर्ग,लायन सुभाष गोयल,लायन पंकज शर्मा,लायन ललित सिंघानिया आदि लायन व लियो सदस्य उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
भीलवाडा के राजू कसारा ने देश मे लंबी दाढी प्रतियोगिता मे पाया दूसरा स्थान
कुन्द्रा की हॉट शॉट्स का सगारिका ने खोला राज। बिग बॉस की अनेकों मॉडल भी थी सम्पर्क मे।
बडे पर्दे पर फिर नजर आयेगा ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा। मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन मे आयेगी नज