बॉलीवुड (केडीसी) अपने डांस से हर बार फैन्स का दिल जीतने वाली नोरा फतेही का नया डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नोरा पिंक बिकीनी टॉप और डेनिम शॉर्ट में किलर मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। वीडियो में नोरा पूल के किनारे अपने डांस का कमाल दिखा रही हैं। नोरा अक्सर अपना स्पेशल डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया करती हैं।
हमेशा से ही अपने मूव्स से लोगों को दीवाना बना लिया करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। वीडियो में नोरा ड्रेक के गाने ‘वन डांस’ पर धमाल मचाती दिख रही हैं। नोरा इस वीडियो में जितने खूबसूरत मूव्स दिखा रहीं उतने ही खूबसूरत उनके भाव भी नजर आ रहे है। कुछ घंटों पहले शेयर हुए इस वीडियो को अब तक करीब 17 लाख से अधिक लोग देख चुके है। वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ में भी नजर आएंगीं। नोरा ‘बाहुबली द बिगनिंग, किक 2, स्त्री, भारत, स्ट्रीट डांसर, 3डी जैसी अनेकों बॉलिवुड फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुकी हैं।
अन्य खबरे
भीलवाडा के राजू कसारा ने देश मे लंबी दाढी प्रतियोगिता मे पाया दूसरा स्थान
कुन्द्रा की हॉट शॉट्स का सगारिका ने खोला राज। बिग बॉस की अनेकों मॉडल भी थी सम्पर्क मे।
बडे पर्दे पर फिर नजर आयेगा ऐश्वर्या राय बच्चन का जलवा। मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन मे आयेगी नज