मुण्डावर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव धौलपुर करौली प्रभारी एवं कांग्रेस नेता ललित यादव के 33 वें जन्मदिन पर मुण्डावर युथ कांग्रेस एवं टीम ललित के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय मुण्डावर, पंचायत समिति, पुलिस थाना एव अन्य धार्मिक एवं सार्वजनिक जगहों पर 33 पौधें लगाकर जन्मदिन बनाया।
युथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भीमराज यादव ने बताया कि हम सबने ललित जी के जन्म दिन पर पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने का सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है।
इस मौके पर सीआई लक्ष्मीकांत शर्मा,सुबेदार रघुवीर सिंह, सुरेश यादव मुण्डावर विकास मंच, ब्लॉक अध्यक्ष भीमराज यादव,महेश शर्मा चिरूनी, दिनेश आर्य, विनोद शर्मा, मनोज यादव,ओमान्नद यादव, विकास शर्मा, प्रदीप यादव,
रूपेश सुठवाल, मनोज मीणा, लक्की मीणा,करण सिंह,सुधीर यादव, मोनू चांदपुर, ओमप्रकाश यादव, कुलदीप भारतीय, हेमंत यादव आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।