जयपुर से कमलकांत शर्मा की रिपोर्ट…
उस्ताद बडे गुलाम अली खां साहब की प्रसिद्ध ठुमरी ‘‘नैना मोरे‘‘ को जयपुर घराने के सुप्रसिद्ध सारंगी वादक एवं गायक साबिर खान ने अपने अंदाज में प्रस्तुत किया। जिसे विश्व संगीत दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून को जी-म्यूजिक कम्पनी के यूट्यूब प्लेटफार्म से रिलीज किया गया है इस सॉन्ग में साबिर खान ने गायन के साथ-साथ सारंगी वादन व अभिनय एक्ट भी स्वयं किया है साथ में फीमेल एक्ट इब्तीसाम आईशा ने किया है। तबले पर साहिल खान, बांसुरी पर अतुल किशन ने संगत की है
इस सॉन्ग को अब तक एक सप्ताह में ही एक लाख से अधिक संगीत रसिकों द्वारा सुना व देखा गया है। इस गाने में गायन एवं सारंगी का बहुत सुरीला अंदाज देखने को मिला, जिसे खाॅ साहब ने खुद गाया और बजाया है।
इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।संगीत जगत की तमाम हस्तियों पद्म श्री उस्ताद मोईनुद्दीन खां साहब, भजन सम्राट अनूप जालोटा ,विश्व प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद ताफु खान साहब, प्रसिद्ध सूफी और बॉलीवुड सिंगर गायक मास्टर सलीम जी,श्याम चौरासी घराने के प्रसिद्ध कलाकार उस्ताद शफकत सलामत अली साहब ,प्रसिद्ध हारमोनियम वादक इमरान अख्तर साहब ने वीडियों के माध्यम से खाॅ साहब को शुभकानाओं से नवाज़ा है।
संगीत घराने से ताल्लुक रखते है खां साहब…
साबिर खां का जन्म संगीत के जयपुर घराने में हुआ है। साबिर खान अपने संगीत घराने की 9th जेनरेशन है।
साबिर खाॅ ने अपने गायन और सांरगी वादन की शिक्षा अपने मामा पद्मश्री उस्ताद मोईनुद्दीन खां साहब से प्राप्त की।
साबिर खा के नाना जी सारंगी सम्राट उस्ताद महबूब खान साहब थे। जिन्होने अपने समय के सारंगी वादन में महानता हासिल की
इंटरनेशनल क्लासिकल कॉन्सर्ट दरबार फेस्टिवल (लंदन )में भी दे चुके है अपनी प्रस्तुति….
2019 में लंदन में आयोजित ‘‘दरबार फेस्टिवल‘‘ में नामी कलाकारों के बीच अपने सोलो सारंगी वादन की प्रस्तुति देकर दरबार फेस्टिवल के इतिहास में बहुत छोटी सी उम्र में सारंगी वादन करने वाले सारंगी नवाज बने।
साबिर खां आकाशवाणी के ए-ग्रेड आर्टिस्ट है।
इन्होने बाॅलिवुड सहित कई नामी कलाकारों के साथ सारंगी वादन किया है और निरंतर संगीत के क्षेत्र में अपनी उचाईयों को छूं रहे है।
अन्य खबरे
स्वरांचल संगीत आश्रम में बडी धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव।
एक दिवसीय जिला स्तरीय पेचक सिलात प्रतियोगिता का आयोजन
कलाकारों का हाला बोल कला शिक्षा(चित्रकला,संगीत ) विषय के पद सृजित कर भर्ती की मांगों को लेकर अहिंसात्मक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन…….