कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) भाजपा युवा मोर्चा अलवर के जिला मंत्री अजय गुर्जर के जन्मदिवस पर रक्तमणि अभियान के तत्वाधान में युवाओं द्वारा कस्बे के श्री कृष्णा ब्लड बैंक में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 25 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तमणि अभियान संयोजक मुकेश गोयल ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है।
यह मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। आपके द्वारा किये गये एक यूनिट रक्त की बूंद किसी के घर के चिराग का जीवन बचा सकती है। जिला मंत्री अजय गुर्जर ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान करने से रक्तदाता को आत्मिक प्रसन्नता होती है तथा उसके मन का विश्वास मजबूत होता है।
इस दौरान सरपंच विक्रम रावत, राकेश रावत, नरेश पनियाला, ओपी मोलाहेड़ा, सुरेन्द्र कसाना, दारासिंह, हवासिंह जांगल, दलीप रावत, रवि पण्डित, देशराज, नीरज लोयती, योगेश लोयती, कप्तान गुर्जर, नरेश गुर्जर, राजेश, राजवीर, अंकित सोडावास, योगेश जांगल, रिब्बू जांगल, लियाकत खान, विजय, नरेश, हिमांशु चौधरी, बलवंत, जग्गी गुर्जर, प्रमोद, विजेन्द्र यादव, विकास रावत, साहिल सैनी, सुनील वर्मा, पंकज सिरोहीवाल, सुप्रन्त यादव, कुन्दन राजपूत, विजय गुर्जर, दीपक डूडी, विकास डूडी सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।