कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी )निकटवर्ती सरूण्ड थाना पुलिस ने एक पिकअप में भारी मात्रा में परिवहन कर ले जाई जा रही विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए पिकअप को जब्त व घटनाक्रम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जयपुर ग्रामीण एस.पी. डॉ. शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों एवं अवैध विस्फोटक सामग्री परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जिले भर में थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में एएसपी कोटपूतली रामकुमार कस्वां के निर्देशन व डीएसपी दिनेश यादव के सुपरविजन एवं सरूण्ड थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम के सदस्यों ने मंगलवार तडक़े वाहन चैकिंग व गश्त के दौरान ग्राम नारेहड़ा के पास से एक पिकअप एक्सप्लोसिव वैन को रूकवाकर जांच की तो उसमें से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बिना लाईसेंस के परिवहन किये जाते हुए पाया गया।
इस पर पुलिस ने विस्फोटक ले जाते आरोपी दयाराम (29) पुत्र भंवराराम गुर्जर निवासी ग्राम कुहाड़ा (सरूण्ड) कोटपूतली एवं विनिश कुमार (24) पुत्र मूलचन्द गुर्जर निवासी ग्राम बांयल, थाना नांगल चौधरी (महेन्द्रगढ़) हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही पिकअप व विस्फोटक सामग्री को भी जब्त कर लिया। थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि विस्फोटक सामग्री कहां से ले जाकर किसको सप्लाई की जानी थी इस बाबत सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
बरामद की गई विस्फोटक सामग्री :- पुलिस टीम ने पिकअप में से 55 कार्टन बड़ी जिलेटिन की छड़ (गुल्ले) जिसमें प्रत्येक कार्टुन में 9 जिलेटिन छड़, 20 कार्टुन छोटे जिलेटिन की छड़ (गुल्ले) जिसमें प्रत्येक कार्टुन में 200 जिलेटिन छड़, दो कार्टन डेटोनेटिंग फ्यूज जिसमें प्रत्येक कार्टन में चार बंडल फ्यूज के, 17 डेटोनेटर क्रमश: 9, 12 व 13 मीटर के एवं 27 सेफ्टी फ्युज डेटोनेटर टीएलडी 17 व 42 एम.एस. के, दो बंडल सेफ्टी फ्यूज वायर प्रत्येक बंडल में 23 फिट डेटोनेटर वायर सामग्री को जप्त किया है।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।