बहरोड़। कस्बे में रविवार की रात एक बड़ी एटीएम लूट पुलिस की मुस्तैदी की वजह से टल गई। रविवार की रात को एसबीआई बैंक के एटीएम को कुछ बदमाश कटर से काटकर लूटने का प्रयास कर रहे थे। रात्रि गश्त में तैनात पुलिस की सिग्मा गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मियों को एटीएम के पास कुछ लोग संदिग्ध दिखाई दिये।
पुलिस आता देखकर लुटेरे भागने लगे। पुलिस ने प्रयास कर एक को मौके से पकड़ लिया बाकि भागने में सफल हो गये। पुलिस मौके से गैस कटर सहित अन्य सामान जब्त कर लिया। पुलिस कर्मियों ने एटीएम में जाकर देखा तो लुटेरे एटीएम के ताले को गैस कटर से काट चुके थे।
एटीएम में लगभग चार लाख रुपए भरे हुए थे। जो पुलिस की सतर्कता से बच गए।
बहरोड़ थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि रात में लगभग दो बजे पुलिस की गाड़ी कस्बे में गश्त लगा रही थी। इसी दौरान एसबीआई के एटीएम के पास कुछ संदिग्ध दिखाई दिये। पुलिसकर्मी जब एटीएम की तरफ बढ़ने लगे तो वो लोग भागने लगे।
उनका पीछा कर एक लुटेरे को पकड़ लिया बाकि भाग गये। उनकी तलाश की जा रही है।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।