बहरोड़ । उपखण्ड के सबसे बड़े गांव गण्डाला जिसको हाल ही में उपतहसील का दर्जा मिला है। उस गांव में खोहर रोड़ से ढोबट जोहड़ की तरफ से आने वाले आम रास्ते में जलभराव व कीचड़ से आस-पास के लोगों का जीना दुभर हो गया है। जलभराव के चलते जहरीले मक्खी मच्छर व कीड़े पनप रहे हैं। गंदगी के कारण होने वाली बदबू से आसपास का वातावरण दूषित बना हुआ है। जिनसे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। बुजुर्गों के समय में ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाये गये जोहड़ की सफाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जोहड़ में सदैव गंदगी बने रहने के चलते पानी सौखने की क्षमता खत्म हो जाने के कारण ओवरफ्लो रहता है और यह ओवरफलों का पानी आम रास्ते के दोनों तरफ नालियों की बजाय आम रास्ते में भरा रहता है।
जिससे बिना बारिश के भी आम रास्ते में पानी भरा रहता है। ग्राम पंचायत और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा यहां से गुजरने वाले लोगों और रहने वाले बासिंदो को भुगतना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि जरा सा चूक हो जाने पर कोई भी व्यक्ति पानी में गिर सकता है। बारिश के दिनों में तो स्थिति इससे भी खराब हो जाती है। यहीं गन्दा पानी घरों में भी प्रवेश कर जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या समाधान के लिए ग्राम पंचायत को अनेकों बार अवगत करवा दिया गया। लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।