बहरोड़। कस्बे में अलवर रोड स्थित वार्ड नंबर 30 में 7 दिन से पानी की बोरिंग खराब होने से आपूर्ति बाधित थी। जिसकी शिकायत वार्ड पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ओम यादव द्वारा जलदाय विभाग अधिकारी रामकिशोर यादव को दी गई। एईएन ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए ठेकेदार को मौके पर भेजा तथा बोरिंग के फाल्ट का पता लगाने का कार्य शुरू किया। जिसमें पता चला कि असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़खानी करने पर बोरिंग के पैनल में गड़बड़ी हो गई।
उसको दुरूस्त किया गया। फिर भी मोटर नहीं चली उसके उपरांत कई बार मोटर को बाहर निकाला गया और तकनीकी फाल्ट होने की वजह से बिजली विभाग द्वारा पूरी लाइन को चेंज करवाया गया और शहर में कार्य की अधिकता होने के उपरांत गत दो रातों से रात भर जागकर नई मोटर की व्यवस्था करके कल रात 12.30 बजे पार्षद व वार्ड वासियों की उपस्थिति में बोरिंग को शुरू किया और 7 दिन से आ रही गंभीर पानी की समस्या से निजात दिलाया।
इस दौरान वार्ड पार्षद ओम यादव ने कहा कि हमारे जलदाय विभाग के अधिकारी बहुत ही सकारात्मक दृष्टिकोण से प्रत्येक समस्या पर गंभीरता से विचार कर दिन रात आमजन की सेवा में लगे रहते हैं। इस गर्मी ऋतु के भयंकर समय में बहरोड़ जलदाय विभाग के अधिकारी एईएन रामकिशोर यादव व जलदाय विभाग ठेकेदार नारायण यादव के नेतृत्व में बहरोड़ नगर वासियों के लिए देर रात तक जागकर किया जा रहा है। शहरवासियों को भी जलदाय विभाग की मदद करके अनावश्यक रूप से पानी को फैलने से रोकना चाहिए वह ऐसे लोगों को चिन्हित करना चाहिए जो बार-बार बोरिंग मोटरों को छेड़ते हैं और उसमें बाधा डालने का कार्य करते हैं, सभी वार्ड वासियों ने एईएन रामकिशोर यादव व ठेकेदार टीम का आभार व्यक्त किया वह धन्यवाद दिया।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।