बहरोड। 7 वे अंतर्राष्टीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर मांचल गांव के राहुल यादव ने योग में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राहुल ने चक्रासन में 1 मिनट में सबसे ज्यादा पुश अप्स लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स,एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स,लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है।अयोध्या की ऐतिहासिक धरती से ऑनलाइन 107 योग साधको ने ये विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। इन्ही में राहुल यादव पुत्र श्री राम भरोस ने अपने जिले का ही नही बल्कि सम्पूर्ण भारत का गौरव बढ़ाया है।
राहुल ने अपने योग की शिक्षा पतंजलि विश्वविद्यालय स्वामी रामदेव के सानिध्य में शुरू किया वहीं से उन्होंने अपनी स्नातक पूर्ण किया। पिछले साल 21 जून 2020 में राहुल ने पूर्ण चक्रासन में लंबे समय तक बने रहने का रिकॉर्ड बनाया था राहुल अभी ऑनलाइन क्लास के माध्यम से योग को आगे बढ़ा रहे हैं। राहुल यादव की इस उपलब्धि से गांव के लोगो मे खुशी की लहर है। राहुल यादव ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने बड़े भाई भोजराज पिता रामभरोस और माता सुमन को और अपने सभी गुरुजनों को दिया। सभी गांव वालों और परिजनों ने मिलकर राहुल यादव को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर अभाविप के प्रांत कार्यसमिति सदस्य मयंक भारद्वाज , भोजराज , रजत , नवीन विशेष ,लोकेश ,मोहित आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।