कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) स्थानीय स्वच्छता सेवा दल टीम द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान व स्वागत किया जा रहा है। इसीे क्रम में बुधवार को टीम द्वारा निकटवर्ती पावटा व प्रागपुरा पुलिस थाने पर कार्यरत पुलिसकर्मियों का एन 95 मास्क एवं सैनेटाईजर भेंटकर व पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया।
संयोजक प्रवीण बंसल ने बताया कि बुधवार को प्रागपुरा पुलिस थाना, पावटा पुलिस चौकी, राजनौता पुलिस चौकी व पुलिस चौक पोस्टों पर कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों का एन 95 मास्क व सैनेटाईजर भेंटकर तथा पुष्प वर्षा करके सम्मान किया गया।
प्रागपुरा थानाधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी ने टीम के सेवा कार्यों की सराहना की।
इस दौरान कमलेश प्रजापति, मुकेश जांगिड़, गिरवर शर्मा, दयाराम कुमावत, मुनेश सैनी, प्रशांत अग्रवाल, विकास जॉगिड़ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।