बहरोड़। विधानसभा के दस गांवों खातनखेड़ा से नारेड़ा की ओर, बूढवाल से भूपसेड़ा व डवानी की ओर, भगवाड़ी खुर्द में सत्यपाल के घर से बाबा हाजी के मन्दिर तक, गुवाना में राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय से बाबा राघव मन्दिर होते हुए हरियाण बोर्डर तक, गण्डाला में जोगनहेड़ी बूढवाल की ओर, कान्हावास से बिल्लू के घर से बसई की सड़क तक, बाटखानी सड़क से शालू की ढाणी तक, चान्दीचाना से नेशनल हाईवे तक, रायसराणा बीघाना जाट सड़क से सातों की ओर, गिगलाना रायसराणा सड़क से राजगढ की हरियाणा सीमा की सड़क तक इन दस सड़कों के लिए विधायक कोटे से 5 करोड़ रूपये दे दिये गये हैं।
दस किलोमीटर की सड़क बहरोड़ नगरपालिका में बनेगी। इसके अलावा बहरोड़ उपजिला अस्पताल को और अच्छा बनाने के लिए बहरोड़ नगरपालिका की ओर लगभग 1 करोड़ रूपया लगाना चाहते हैं। विधायक ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बहरोड़ उपजिला अस्पताल को पूर्णतया एसी बनाया जायेगा।
प्राईवेट अस्पताल की तर्ज पर रिप्सेशन बनाया जायेगा। सभी चिकित्सकों के खाली पद भरे जायेंगे। ताकि मरीज व उनके साथ आने वाले लोगों को परेशानी का सामना नंही करना पड़ें। अस्पातल परीसर में खाली जगहं को एक पार्क रूप दिया जायेगा।
इसके अलावा सांसेड़ा जोहड़ जो बहरोड़ की बरसों पुरानी समस्या है। इसके पानी को पाईप लाईनों के माध्यम से माचल जोहड़ में पहूॅचाकर स्थाई समाधान करेंगें। पानी की समस्या के समाधान के लिए सोतानाला या अन्य स्थानों पर बोरिंग करके बहरोड़ में परनी लाया जायेगा। इसके अलावा कुण्ड रोड़, उंटोली और पहाड़ी की ओर जाने वाली सड़क सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है।
इनका काम भी बहुत ही जल्दी शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए सीएम और विभाग अधिकारियों से कहा गया है। जल्दी ही काम शुरू कर दिया जायेगा।
इसके बाद विधायक ने अधिकारियों के साथ सांसेड़ा जोहड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान चेयरमैन सीताराम यादव, उप चेयरमैन विक्रम यादव, एसडीएम संतोष कुमार मीणा, मनोनीत पार्षद अमित भारद्वाज, विकास यादव, हंसराज मावर, पार्षद नवीन जांगिड, पार्षद अजय यादव, पार्षद हरिसिंह खटीक, पार्षद मनोज यादव, अनिल पार्षद, राजेन्द्र पार्षद, कपिल पार्षद, विरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद