बहरोड़। बहरोड़ सीडीपीओ और कार्मिकों के बीच में कई दिनों से विवाद चल रहा है। कार्मिकों ने विधायक बलजीत यादव को शिकायत दी कि सीडीपीओ हमें टाॅर्चर करती हैं और हमसे गलत काम करवाती है।
कार्मिकों की शिकायत मिलने पर सोमवार को विधायक स्वयं सीडीपीओ ऑफिस पहूॅचे और सीडीपीओ सहित अन्य कार्मिकों से वार्ता कर विवाद का कारण जानने का प्रयास किया।
साथ ही जिला कलेक्टर से जाॅच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। विधायक ने बताया कि मेरे पास कई दिनों से कार्मिकों की शिकायत आ रही थी कि सीडीपीओ द्वारा हमें टाॅर्चर किया जा रहा है और हमसे गलत काम करवाया जा रहा है।
इसलिए आज मैं स्वयं सीडीपीओ ऑफिस गया था। जहां सीडीपीओ और अन्य कार्मिकों से इस बारे में वार्ता की है और कलेक्टर से जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
कलेक्टर ने टीम बनाकर जांच करने की बात कही है। जांच करने के बाद रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। निश्चिम मानिये अगर कोई गबन हुआ या अनियमितता पाई गई तो दोषी को बक्सा नहीं जायेगा।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।